केशव शर्मा जी खासरपट डॉट कॉम के संस्थापक सहयोगी और कार्यकारी संपादक है। केशव शर्मा जी ने विगत लगभग 16 वर्षों से मीडिया में विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है। शर्मा जी ने हरिभूमि प्रिंट और डिजिटल के साथ न्यूज 24 जैसे बड़े संस्थानों में अलग अलग पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। केशव जी की धर्म, आध्यात्म, राजनीति और कारोबार जैसे विषयों पर खास पकड़ है।