नई दिल्ली : आईपीएल के 18वें सीजन का क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमे पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने एक खास बयान दिया है, जिसमें उन्होंने अपने करियर के सबसे कठिन गेंदबाज का खुलासा किया है।
हाल ही में विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को अपना सबसे कठिन प्रतिद्वंद्वी बताते हुए कहा कि बुमराह की गेंदबाजी को खेलना मानसिक चुनौती की तरह होता है और उनकी सटीक यॉर्कर और विविधताओं के कारण बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें बढ़ जाती हैं। उन्होंने आगे कहा “इसमें कोई शक नहीं है कि जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं। उन्होंने आईपीएल में मुझे कई बार आउट किया है और हर बार उनका सामना करना चुनौतीपूर्ण रहा है।”
बता दे कि विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह का पहला आमना-सामना आईपीएल 2013 में हुआ था। उस समय बुमराह मुंबई इंडियंस (MI) की तरफ से खेल रहे थे और विराट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा थे। इस मुकाबले में बुमराह ने अपने डेब्यू मैच में ही कोहली का विकेट लिया था, जिससे उनकी प्रतिभा की झलक मिली थी।