अमेरिका : आज यानी कि 05 मार्च को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए टैरिफ नीति को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है। ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ का ज़िक्र करते हुए कहा कि जो देश अमेरिका पर जितना टैरिफ लगाएगा, अमेरिका भी उस पर उतना ही टैरिफ लगाएगा।
सूत्रों के अनुसार उन्होंने अपने भाषण में भारत और चीन का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अमेरिका पर 100 प्रतिशत ऑटो टैरिफ लगाता है, चीन, मैक्सिको और कनाडा समेत कई देशों पर अमेरिका टैरिफ लगाएगा, इतना ही नहीं चीन दोगुना और दक्षिण कोरिया चार गुना ज्यादा टैरिफ लगाता है, जबकि अमेरिका उन्हें सैन्य सहायता देता है।
ट्रंप ने घोषणा की कि 2 अप्रैल से अमेरिका उन देशों पर उतना ही टैरिफ लगाएगा, जितना वे अमेरिका पर लगाते हैं। बता दे कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान भी ट्रंप ने कहा था कि भारत को अमेरिका के पारस्परिक टैरिफ से छूट नहीं मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि टैरिफ संरचना पर कोई भी उनसे बहस नहीं कर सकता।