बिहार : आज दोपहर 12 बजे बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी करेगा, जिसकी जानकारी बीएसईबी ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर साझा की। सूत्रों के अनुसार शिक्षा मंत्री सुनील कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नतीजों की घोषणा करेंगे, जहाँ अपर मुख्य सचिव भी मौजूद रहेंगे।
बता दे कि रिजल्ट केवल ऑनलाइन माध्यम से जारी किया जाएगा। जैसे ही नतीजों की घोषणा होगी, छात्र अपनी मार्कशीट को वेबसाइट, डिजिलॉकर और SMS के जरिए चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा, इस पेज पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक से भी रिजल्ट देखा जा सकेगा।
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 का डायरेक्ट लिंक जल्द ही आधिकारिक वेबसाइटों matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर सक्रिय किया जाएगा।