नई दिल्ली : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 14 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। मृतकों में 4 बच्चे भी हैं। हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, हालांकि प्रशासन ने 15 घायलों की सूची जारी की है।
मृतकों को दिल्ली के RML अस्पताल ले जाया गया, जहां स्टाफ सूत्रों के मुताबिक, अधिकतर शवों पर सीने और पेट में गंभीर चोटें पाई गईं, जिससे दम घुटने के कारण उनकी मौत हुई।
इस हादसे के कारणों को लेकर तीन अलग-अलग सरकारी बयान सामने आए हैं, जिससे जांच और उलझ गई है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि प्रयागराज नाम की दो ट्रेनों में से एक स्पेशल ट्रेन के प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की घोषणा हुई, जबकि प्लेटफॉर्म 14 पर पहले से प्रयागराज (मगध) एक्सप्रेस खड़ी थी। यात्री जो पहले 14 नंबर प्लेटफॉर्म की ओर जा रहे थे, वे अनाउंसमेंट सुनकर 16 की ओर भागे, जिससे भगदड़ मच गई।
उत्तर रेलवे के सीपीआरओ के मुताबिक, प्लेटफॉर्म 14-15 के फुटओवर ब्रिज पर एक यात्री का पैर फिसलने से स्थिति बिगड़ गई। वहीं, केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने बताया कि भगदड़ की फर्जी खबर फैलाने के एंगल से भी जांच की जा रही है।
हालांकि, चश्मदीदों का कहना है कि ट्रेन का प्लेटफॉर्म अचानक 14 से बदलकर 16 कर दिया गया, जिससे अफरातफरी मच गई और भगदड़ हो गई।