लुधियाना : शनिवार शाम एक धागा मिल में अचानक बॉयलर फटने से बड़ा हादसा हो गया। फोकल प्वाइंट फेस-8 स्थित धागा मिल में विस्फोट के कारण मिल का लेंटर टूटकर नीचे गिर गया, जिसमें करीब छह वर्करों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, नगर निगम अधिकारी और कैबिनेट मंत्री मौके पर पहुंच चुके है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम धागा मिल में वर्कर अपने काम में लगे थे, तभी अचानक बॉयलर फट गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि लेंटर भरभराकर गिर पड़ा। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद आसपास के वर्करों ने तुरंत मलबा हटाने और घायलों को निकालने का प्रयास शुरू किया। राहत एवं बचाव कार्य जारी है, और अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।