गाजियाबाद : वसुंधरा में दहेज उत्पीड़न और वैवाहिक शोषण के चलते 29 वर्षीय शिक्षिका अन्विता शर्मा ने आत्महत्या की। सूत्रों के अनुसार 16 मार्च को अन्विता ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी रही, जबकि अब उनके पिता को मिले सुसाइड नोट से इस मामले के पीछे की वजह सामने आई है। मिले सुसाइड नोट में अन्विता ने अपने पति गौरव कौशिक के बारे में लिखा, “इस आदमी ने मेरी नौकरी से शादी की थी, मुझसे नहीं।” गौरव कौशिक एक निजी अस्पताल में डॉक्टर हैं।
पुलिस ने गौरव और उनके पिता सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनकी सास मंजू शर्मा फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। अन्विता ने अपने पिता को भेजे एक मैसेज में अपनी तकलीफ बयान की थी। उन्होंने लिखा था, “मेरे पति के लिए मैंने सब किया, लेकिन हमेशा मुझमें ही कमी निकाली गई। हर लड़ाई में दोष मुझ पर ही आता, पूरा घर ताने मारता।” आखिरी मैसेज में उन्होंने लिखा, “खाना बना दिया है, गौरव कौशिक खा लेना।”
अन्विता के पिता अनिल शर्मा के अनुसार, शादी में 26 लाख रुपये खर्च किए गए थे और एक कार भी दहेज में दी गई थी। इसके बावजूद, ससुराल वाले लगातार अधिक दहेज की मांग कर रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि अन्विता की चेकबुक और डेबिट कार्ड भी उसके पति और ससुरालवालों ने जब्त कर रखे थे। पुलिस ने इस मामले में दहेज हत्या (धारा 304B) और आत्महत्या के लिए उकसाने (धारा 306) के तहत केस दर्ज किया है। गौरव कौशिक और सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है, जबकि मंजू शर्मा की तलाश जारी है।