फतेहपुर : मंगलवार सुबह फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास अज्ञात हमलावरों ने बाइक सवार किसान नेता पप्पू सिंह (50), उनके पुत्र अभय सिंह (22) और छोटे भाई रिंकू सिंह (40) की गोलियां मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार हमलावर ट्रैक्टर पर सवार होकर आए थे और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए, वहीं हत्या के पीछे गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह व उनके साथियों का नाम सामने आ रहा है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हथगाम, हुसेनगंज और सुल्तानपुर घोष थानों की फोर्स को तत्काल मौके पर रवाना किया।गौरतलब है कि मृतक पप्पू सिंह की माता श्रीमती रामदुलारी सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान पद पर आसीन हैं। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
स्थानीय लोगों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस को शव उठाने से रोक दिया है। उनका स्पष्ट कहना है कि जब तक हत्यारोपितों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक शवों को नहीं उठाने देंगे। वर्तमान में घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है और स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषियों को शीघ्र ही गिरफ्तार किया जाएगा।