नेतन्या (इजराइल) : भारत को वैश्विक फिल्म निर्माण केंद्र बनाने की दिशा में जारी सरकारी प्रयासों और ‘वेव्स 2025’ की तैयारियों के बीच इजराइल में भारतीय फिल्म महोत्सव की शुरुआत हुई। यह महोत्सव फिल्म निर्माता किरण राव की फीचर फिल्म ‘लापता लेडीज’ की स्क्रीनिंग के साथ आरंभ हुआ। इस आयोजन में ‘दंगल’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘मिमी’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’ और ‘777 चार्ली’ जैसी पांच अन्य प्रसिद्ध भारतीय फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
महोत्सव का समापन आठ मार्च को होगा। 2025 के अकादमी पुरस्कारों के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि रही ‘लापता लेडीज’ को इजराइल में स्क्रीनिंग के बाद शानदार प्रतिक्रिया मिली। इजराइली वरिष्ठ पत्रकार लेव एरन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “फिल्म देखकर मैं अपनी भावनाओं पर नियंत्रण नहीं रख सका, इसने मुझे पूरी तरह मंत्रमुग्ध कर दिया।”
भारतीय दूतावास द्वारा मूवीलैंड, नेतन्या के सहयोग से आयोजित इस फिल्म महोत्सव के महत्व पर भारत के राजदूत जे.पी. सिंह ने प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव न केवल दर्शकों का मनोरंजन करेगा, बल्कि भारत और इजराइल के फिल्म उद्योगों के बीच सहयोग को भी बढ़ावा देगा।
सिंह ने इजराइली फिल्म निर्माताओं से भारत के साथ सह-निर्माण के अवसर तलाशने का आग्रह किया। साथ ही, उन्होंने मीडिया और मनोरंजन (एम एंड ई) क्षेत्र के हितधारकों को एक से चार मई तक मुंबई में आयोजित होने वाले ‘वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स)’ के पहले संस्करण में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।