बड़ोदरा : विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 141 रन पर सिमट गई। जवाब में कप्तान स्मृति मंधाना की धमाकेदार 81 रन की पारी की बदौलत RCB ने 16.2 ओवर में 146/2 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
मैच के दौरान कई रोमांचक पल देखने को मिले। दिल्ली ने अपने पारी के पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया, जब शेफाली वर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। रेणुका सिंह की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में शेफाली ने मिड-ऑफ पर स्मृति मंधाना को कैच थमा दिया। पहले मैच में 18 गेंदों पर 43 रन बनाने वाली शेफाली इस बार असफल रहीं।
रेणुका सिंह ने अपने पहले ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान मेग लैनिंग को एलबीडब्ल्यू करने का मौका बनाया। हालांकि, अंपायर ने नॉट आउट दिया, लेकिन RCB ने DRS लिया। अंपायर्स कॉल के चलते लैनिंग आउट होने से बच गईं।
मैच का अंत ऋचा घोष के शानदार छक्के के साथ हुआ। 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर अरुंधति रेड्डी की शॉर्ट ऑफ लेंथ डिलीवरी पर ऋचा ने पुल शॉट खेलकर गेंद को डीप मिडविकेट के पार भेज दिया और RCB को जीत दिला दी।