Remedy in Astrology: व्यक्ति कई बार अपने जीवन में नौकरी से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहता है या तो उसे नौकरी मिलती ही नहीं और फिर वह अपनी नौकरी में प्रमोशन को लेकर परेशान रहता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें करके आप अच्छी से अच्छी नौकरी और प्रमोशन को प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपनी आर्थिक समस्याओं से जुड़ी परेशानी के लिए भी उपाय कर सकते हैं।
Remedy in Astrology: नौकरी में प्रमोशन और मनचाहीं नौकरी के उपाय
यदि नौकरी या प्रमोशन नहीं मिल रही हो , भाग्य संबंधी बाधा हो तो शुक्रवार के दिन किसी दुकान से स्टील का ताला बिना जांचे परखे घर ले आएं, ताला रात को सिरहाने रख कर सोएं। सुबह जब मंदिर दर्शन पूजन के लिए जाएं तो यह ताला वही रख आएं। जब भी कोई इस ताले को खोलेगा आपके भाग्य उदय के रास्ते भी खुल जाएंगे , नौकरी और आमदनी संबंधी बाधा दूर होगी।
मनपसंद नौकरी की प्राप्ति के लिए 6 या 12 मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए और शनिवार के दिन मंदिर में काला कंबल दान करना चाहिए।
यदि प्रमोशन मिलने में बाधा हो तो गुरुवार के दिन पीली चीज़ों का दान मंदिर में करें, मस्तक पर हल्दी का तिलक करें। सुबह शाम कुछ समय हरी घास पर टहलना चाहिए।
Remedy in Astrology: आर्थिक समस्या दूर करने के उपाय
गुरुवार के दिन गाय को आटे के पेड़े पर हल्दी लगा कर खिलाएं। और साथ ही गुड़ और चने की दाल भी गाय को खाने को दें। घर की उत्तर दिशा में कुबेर यंत्र स्थापित करें। 8 छुहारे लाल वस्त्र में लेकर घर की तिजोरी में रखें। हर अमावस्या के दिन लक्ष्मी और श्री सूक्त का पाठ करें।
इसके अलावा आपको विशेष रूप से भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की भी पूजा अवश्य करनी चाहिए। शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को सफेद रंग की मिठाई या फिर खीर का भोग अवश्य लगाना चाहिए।