देहरादून : नेशनल गेम्स में उत्तराखंड ने आज अपना दूसरा स्वर्ण पदक हासिल किया। ऋषिकेश के फूलचट्टी में आयोजित महिला केनाय सलालम सी-1 प्रतियोगिता में उत्तराखंड की रीना सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
उत्तराखंड सरकार रीना सेन को इस उपलब्धि के लिए 12 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान करेगी। यह किसी भी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में किसी राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली अब तक की सबसे बड़ी पुरस्कार राशि है।
इसके अलावा, सी-1 केनाय ओपन सलालम प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश की पल्लवी ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि आंध्र प्रदेश की चेतना भगवती ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।