नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने गोल्ड लोन में भारी वृद्धि का हवाला देते हुए बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 2019 की ‘मंगलसूत्र चुराने’ संबंधी टिप्पणी अब वास्तविकता बन गई है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में महिलाओं को अपने गहने गिरवी रखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
खरगे ने दावा किया कि 2019 से 2024 के बीच 4 करोड़ महिलाओं ने अपने सोने को गिरवी रखकर 4.7 लाख करोड़ रुपये का ऋण लिया। उन्होंने कहा कि 2024 में दिए गए कुल लोन में से 38% हिस्सा गोल्ड लोन का था।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “नरेंद्र मोदी जी, आपने ‘मंगलसूत्र चुरा कर ले जाने’ की बात की थी। वह अब सच हो गई। आपके राज में महंगाई और गिरती घरेलू बचत ने महिलाओं को अपने सबसे कीमती गहने गिरवी रखने पर मजबूर कर दिया है।”
खरगे ने आगे कहा कि फरवरी 2025 में जारी रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, गोल्ड लोन में एक साल में 71.3% की भारी वृद्धि हुई है। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले नोटबंदी के जरिए महिलाओं का स्त्री-धन समाप्त कर दिया गया और अब आर्थिक बदहाली के कारण वे अपने आभूषण गिरवी रखने को मजबूर हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि अर्थव्यवस्था की बदहाली का आलम यह है कि मध्यम वर्ग के परिवार अब दोपहिया वाहन तक का लोन नहीं चुका पा रहे हैं। 2019 के बाद पहली बार दोपहिया वाहन फाइनेंस करने वाली कंपनियों को लोन देने में कटौती करनी पड़ रही है।
खरगे ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “मंदी, तंगी और जेब-बंदी ये आपकी चलाई गई अर्थव्यवस्था का सार है।”