जयपुर : शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने यहाँ आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) पुरस्कार समारोह के संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय फिल्म उद्योग में राजस्थान की अहम भूमिका है और इसके बिना बॉलीवुड की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
उन्होंने आगे कहा, ‘‘राजस्थान अपनी भव्यता, शाही विरासत और राजसी आतिथ्य के लिए सदियों से प्रसिद्ध रहा है। यह राज्य सड़क, रेल और हवाई मार्ग से देश-दुनिया से बेहतरीन तरीके से जुड़ा हुआ है, जिससे इसे बॉलीवुड के लिए एक आदर्श गंतव्य बनाता है।’’
शर्मा ने इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह के राजस्थान में पहली बार आयोजन को गर्व की बताते हुए कहा कि यह केवल एक पुरस्कार समारोह नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा और संस्कृति के वैश्विक विस्तार का प्रतीक भी है। इससे राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय फिल्म और मनोरंजन उद्योग में नई पहचान मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जयपुर में आईफा अवॉर्ड समारोह का आयोजन राजस्थान को वैश्विक फिल्म शूटिंग, वेडिंग डेस्टिनेशन और विभिन्न आयोजनों के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने में सहायक होगा। इसके अलावा, यह आयोजन प्रदेश में कंसर्ट टूरिज्म के नए अवसर भी खोलेगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी भी उपस्थित थीं। दो दिवसीय आईफा अवॉर्ड समारोह आज से शुरू हो रहा है।
Read More: मिल का बॉयलर फटने से लेंटर गिरा, छह वर्कर दबे
Read More: गुरुग्राम सेक्टर 53 में जापानी महिला की 14वीं मंजिल से गिरकर मौत
Read More: साहिर लुधियानवी की कलम ने उन्हें युगांतकारी शायर बना दिया
Read More: दिल्ली में साहित्यकारों का सम्मान