Property Selling Remedies: कई बार जातक कुछ ऐसी जमीन या मकान ले लेता है, जिसे उसे कुछ कारणों वश बेचने पर मजबूर होना पड़ता है। लेकिन वह प्रॉपर्टी बिकने का नाम ही नहीं लेती। लेकिन यहां हम आपको कुछ ऐसे उपाय के बारे बताने जा रहे हैं, जिसे करने से आपकी प्रॉपर्टी जल्द से जल्द बिक सकती है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं प्रॉपर्टी बिकने के उपाय।
ये भी पढ़ें- Health Remedies Astrology: अगर आप भी हैं स्वास्थय संबंधी समस्याओं से पीड़ित तो जरूर करें ये उपाय
Property Selling Remedies: घर बेचने की बाधा दूर करने हेतु
यदि किसी व्यक्ति का मकान, दुकान या जमीन बिक ना रही हो तो उस व्यक्ति को शनिवार के दिन बाजार से 86 बादाम छिलके सहित घर लाने चाहिए। फिर हर रोज़ 2 बादाम मंदिर जाकर शिवलिंग पर अर्पित करके अपनी ज़मीन बेचने की मनोकामना हेतु प्रार्थना करनी चाहिए। उन 2 में से 1 बादाम घर ले आना चाहिए। यह उपाय रविवार से शुरू करें और लगातार 43 दिनों तक करना चाहिए। इस तरह 43 बादाम घर पर इकट्ठा होने के बाद उनको जल प्रवाह करें। भगवान की कृपा से जल्दी ही आपकी प्रॉपर्टी बिकने का योग बन जाएगा। अगर उपाय करते दौरान 43 दिन होने से पहले भी ज़मीन का सौदा हो जाए तब भी उपाय को 43 दिनों तक पूरा करें।