Pret Badha Yog: प्रेत बाधा एवं तंत्र बाधा क्यों होती है ? सबसे पहले इसका कारण जानना आवश्यक है तभी हम इससे अपना बचाव कर सकते हैं। हम लोग आम जीवन में देखते हैं यदि कोई व्यक्ति कमजोर है तभी उसके ऊपर कोई ताकतवर व्यक्ति शासन करता है या उस पर हावी होता है। उसी प्रकार तंत्र प्रयोग या प्रेत बाधा उसी व्यक्ति पर होती है जब उसका आभामंडल कमजोर रहता है या दूषित होता है। किसी भी व्यक्ति का आभामंडल क्यों कमजोर एवं दूषित होता है ज्योतिष के माध्यम से इसको समझना जरूरी है ।
ज्योतिष शास्त्र में सूर्य , चंद्रमा एवं गुरु को बहुत ज्यादा महत्व दिया गया है । इसका कारण है सूर्य आत्मा का कारक होता है । चंद्रमा मन का कारक होता है । गुरु ज्ञान का कारक होता है। किसी की भी कुंडली में जब यह तीनों ग्रह एक साथ पीड़ित हो जाते हैं तब ऐसे लोगों पर प्रेत बाधा या तंत्र बाधा होने की संभावना ज्यादा रहती है।
Pret Badha Yog: जब किसी भी व्यक्ति का आत्मा पीड़ित हो जाए , मन पीड़ित हो जाएं और ज्ञान का कारक गुरु भी पीड़ित हो जाए तब ऐसे व्यक्ति का आभामंडल कमजोर हो जाता है जिसके कारण इस पर बुरी आत्माओं का प्रभाव स्थापित हो जाता है या कोई व्यक्ति तंत्र प्रयोग करता है तो उस पर उसका प्रभाव हो जाता है। बहुत सारे ऐसे व्यक्ति हैं जो श्मशान में रहते हैं या शमशान के आस-पास रहते हैं परंतु उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है।
कई बार देखा गया है कि मुख्य शहर में रहने वाले व्यक्ति के ऊपर भी प्रेत बाधा हो जाती है इसका मुख्य कारण है उसका आभामंडल का कमजोर होना । मेरे पास जो भी प्रेत बांधा या तंत्र बाधा से संबंधित जन्म पत्रिका आई उसमें मैंने यही मुख्य रूप से देखा उसका चंद्रमा , सूर्य और गुरु पीड़ित थे । इसलिए यदि आपके पास जन्मपत्रिका है तो उसका विश्लेषण करके देखना चाहिए कि कहीं यह तीनों पीड़ित तो नहीं है । उन्हें ठीक करने की आवश्यकता है ।
किसी व्यक्ति के पास यदि जन्मपत्रिका नहीं है तब कैसे वह इन सब समस्याओं से अपनी सुरक्षा करें? इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को गायत्री मंत्र एवं नवार्ण मंत्र का जाप करते रहना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति लगातार4– 5 सालों से इन मंत्रों का जप कर रहा हो तो उसके ऊपर इनका प्रभाव नही हो सकता है । हमें अपने बच्चों को बचपन से ही इन मंत्रों का जाप कराना चाहिए । ये ऐसे उपाय है कि कोई पैसा नहीं लगता कोई खर्च नहीं लगता है । 24 घंटे में से 30 मिनट समय आपको साधना के लिए निकालना है इसके माध्यम से आप अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकते ।