देहरादून : प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं को लेकर जा रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें रविवार से सोमवार तक आठ से 10 घंटे तक भारी जाम में फंसी रहीं। स्थिति इतनी गंभीर रही कि रविवार शाम पांच बजे देहरादून से चलकर सोमवार सुबह 10 बजे प्रयागराज पहुंचने वाली सुपर डीलक्स वोल्वो सेवा करीब सात घंटे की देरी से शाम पांच बजे गंतव्य पर पहुंची।
इसी तरह, रविवार शाम पांच बजे प्रयागराज से देहरादून के लिए रवाना हुई वोल्वो बस, जो सामान्य परिस्थितियों में सुबह साढ़े नौ बजे पहुंचती थी, नौ घंटे की देरी से शाम साढ़े छह बजे देहरादून पहुंची। सोमवार को प्रयागराज से वापस गई बसें 10 से 12 घंटे तक प्रयागराज और लखनऊ के बीच जाम में फंसी रहीं।
श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए बढ़ी बस सेवाएं
प्रयागराज महाकुंभ को लेकर दून के श्रद्धालुओं के उत्साह को देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम वर्तमान में रोजाना तीन बसों का संचालन कर रहा है। इनमें एक साधारण बस सुबह 10 बजे चलती है, जबकि शाम पांच बजे और साढ़े पांच बजे वोल्वो बसों का संचालन हो रहा है।
सामान्य दिनों में, सुबह 10 बजे रवाना होने वाली साधारण बस अगले दिन सुबह लगभग पांच बजे प्रयागराज पहुंचती थी, जबकि शाम पांच बजे जाने वाली वोल्वो अगले दिन सुबह 10 बजे प्रयागराज पहुंचती थी। हालांकि, बीते दो दिनों से भारी जाम के कारण बसें लगातार आठ से 10 घंटे की देरी से गंतव्य पर पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।