नोएडा : 28 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोएडा के सेक्टर-105 स्थित एक आलीशान बंगले में छापा मारकर एक ऑनलाइन पोर्नोग्राफी रैकेट का भंडाफोड़ किया। जांच में पुष्टि हुयी है कि बंगले के अंदर एक स्टूडियो संचालित हो रहा था, जहां मॉडल्स के न्यूड वीडियो शूट किए जाते थे और उन्हें विदेशी पोर्न वेबसाइटों पर अपलोड कर दिया जाता था। यह बंगला उज्ज्वल किशोर के नाम पर रजिस्टर्ड है, जिन्होंने 5 साल पहले अपनी पत्नी के साथ मिलकर ‘सब-डिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी शुरू की थी। कंपनी का डायरेक्टर उज्ज्वल ही था।
सूत्रों के अनुसार उज्ज्वल किशोर और उनकी पत्नी नीलू श्रीवास्तव सोशल मीडिया पर विज्ञापन देकर मॉडल्स की भर्ती करते थे। इन मॉडल्स के लाइव कैम शो और अश्लील वीडियो बनाकर अंतरराष्ट्रीय पोर्न साइट्स पर डाले जाते थे, जिससे उन्हें मोटी कमाई होती थी। इस कमाई का 25% हिस्सा मॉडल्स को दिया जाता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पति-पत्नी अब तक 500 से ज्यादा मॉडल्स को हायर कर चुके हैं और इस अवैध धंधे से करीब 22 करोड़ रुपये कमा चुके हैं। ED को इसी 22 करोड़ रुपये की फॉरेन फंडिंग का सुराग मिला था, जिसके बाद जांच एजेंसी ने बंगले पर छापा मारा।
जांच के दौरान, ED को बंगले के अंदर एक प्रोफेशनल सेटअप मिला, जहां कुछ मॉडल्स लाइव कैम पर वीडियो शूट कर रही थीं। पूछताछ में पुष्टि हुई कि यह एक संगठित ऑनलाइन पोर्नोग्राफी रैकेट था। ED इस मामले में वित्तीय लेन-देन की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।