मुजफ्फरनगर : मेरठ की मुस्कान और औरैया की प्रगति की तरह अब मुजफ्फरनगर से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे शादी के मात्र दो साल में पिंकी ने अपने पति अनुज को मारने के इरादे से कॉफी में जहर मिलाकर दे दिया, जिसे पीने से अनुज की हालत गंभीर हो गई और उसे ICU में भर्ती कराना पड़ा। हालांकि, अब वह खतरे से बाहर है।
सूत्रों की माने तो शादी के बाद भी पिंकी अपने प्रेमी से लगातार संपर्क में थी। दोनों की रोजाना वीडियो कॉल पर बात होती थी। पुलिस जांच में सामने आया कि पति को रास्ते से हटाने की पूरी साजिश वीडियो कॉल के जरिए ही रची गई थी। दोनों ने करीब 1.42 घंटे तक वीडियो कॉल पर इस बारे में चर्चा की थी। साजिश के तहत पिंकी ने अनुज को जहर दे दिया।
पुलिस ने पिंकी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसके प्रेमी की तलाश जारी है। दैनिक भास्कर की टीम मुजफ्फरनगर के भंगेला गांव पहुंची, जहां अनुज के परिवार ने पूरी घटना की जानकारी दी। पुलिस को शक है कि यह साजिश पहले से ही प्लान की गई थी।
पिंकी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 131 और 351 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को उसके मोबाइल से कई अहम साक्ष्य मिले हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ रही है। फिलहाल, पिंकी और उसका प्रेमी दोनों फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
सीओ खतौली, रामाशीष यादव ने बताया कि 25 मार्च को सूचना मिली थी कि पत्नी ने पति को कॉफी में जहर मिलाकर दे दिया। पति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परिजनों की शिकायत पर आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच जारी है।