नई दिल्ली : ऑस्कर 2024 में ‘बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म’ श्रेणी में नामांकित हुई ‘अनुजा’ डच भाषा की लघु फिल्म ‘आई एम नॉट अ रोबोट’ से पिछड़ गई, जिसके बाद फिल्म की निर्माता गुनीत मोंगा ने इस फिल्म से जुड़े अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए कहा कि वह जल्द ही फिर लौटेंगी और नए सपने लेकर फिल्म निर्माण जारी रखेंगी।
बता दे कि शोर्ट फिल्म ‘अनुजा’ की कहानी है, एक ऐसी प्रतिभाशाली नौ वर्षीय लड़की की है, जिसे शिक्षा और कारखाने में काम करने के बीच कठिन फैसला लेना पड़ता है, जो कि उसकी और उसकी बहन की पूरी जिंदगी बदल सकता है।
फिल्म को सलाम बालक ट्रस्ट के सहयोग से बनाया गया है, जो फिल्मकार मीरा नायर के परिवार द्वारा स्थापित एक गैर-लाभकारी संस्था है। यह संस्था सड़क पर रहने वाले बच्चों के लिए काम करती है। वहीँ इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस और मिंडी कैलिंग कार्यकारी निर्माता के रूप में शामिल हैं, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत समर्थन दिया।
गुनीत मोंगा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हम ऑस्कर में अपनी फिल्म ‘अनुजा’ के साथ पहुंचे, लेकिन यह तो सिर्फ एक शुरुआत है। हम सपने देखना और फिल्में बनाना जारी रखेंगे, हम जल्द ही फिर लौटेंगे!”