समाजसेवा के क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने अपने तीसरे स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह में आठ राज्यों से चयनित 51 प्रतिभाओं को उनके विशिष्ट क्षेत्र में किए गए कार्यों के आधार पर विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया। अपने सरोकारी लेखन व पत्रकारिता के लिए “पत्रकार गौरव” राष्ट्रीय सम्मान से नवाजे गए वरिष्ठ पत्रकार/कवि श्री सत्येन्द्र प्रकाश ने ‘खास रपट’ को यह जानकारी दी। उनके अनुसार, यह ‘राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह’ मुख्य अतिथि के तौर पर, ग्रेटर नोएडा स्थित पीआईआईटी के चेयरमैन प्रो. (डॉ.) भरत सिंह की गौरवमयी उपस्थिति और फेडरेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन के विद्वत्तापूर्ण संचालन में सम्पन्न हुआ। श्री बच्चन ने कहा कि जब समाज की प्रतिभाओं को सम्मान और समर्थन मिलता है तो वे नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित होती हैं। सम्मान न केवल उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होता है बल्कि देश की प्रगति में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है।
बीते रविवार को प्रताप विहार स्थिति फ्लोरेस अस्पताल के कान्फ्रेस हाल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. सिंह ने कहा कि होनहार प्रतिभाएं अपने परिवार के साथ ही समाज व देश के विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। एसकेएफआई का यह बहुत ही सराहनीय प्रयास है। इससे अन्य लोगों / संस्थाओं का भी उत्साहवर्धन होता है और उन्हें कुछ अलग करने की प्रेरणा मिलती है। लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया के इस प्रतिभा सम्मान मंच से एक अनुकरणीय संदेश जाएगा।
स्मृति चिह्न भेंट :
विशिष्ट अतिथियों, फ्लोरेस अस्पताल के निदेशक डॉ. एम. के. सिंह, अलग-अलग विधाओं में आठ विश्व रिकॉर्ड बना चुके दिल्ली के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुरेश चंद्र वर्मा ‘जसाला’, ‘राष्ट्र गौरव’ अवार्ड से सम्मानित मेरठ के रूपेन्द्र सिंह ‘रोमी’ और SKFI के राष्ट्रीय संयोजक सुधीर कुमार श्रीवास्तव आदि को स्मृति चिह्न भेंट किया गया। इन सभी ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर भरत सिंह और वरिष्ठ पत्रकार व भारत गौरव जितेन्द्र बच्चन के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समाज कल्याण फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसकेएफआई) के महानिदेशक अशोक कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अमित सक्सेना, उत्तर प्रदेश के महासचिव राधेश्याम त्यागी, प्रदेश सचिव चित्रांश अशोक कुमार श्रीवास्तव व गाजियाबाद जिलाध्यक्ष मनोज कुमार श्रीवास्तव ने सभी मंचासीन अतिथियों को शॉल एवं स्मृति चिह्न भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
सम्मान से मिलता है प्रोत्साहन : डॉ. एमके सिंह
विशिष्ट अतिथि डॉ. एमके सिंह ने कहा कि होनहार प्रतिभाएं अपनी मेहनत और लगन से समाज एवं देश का नाम रोशन करती हैं। उनका सम्मान करने से उन्हें प्रोत्साहन मिलता है तथा अन्य लोग भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं। जबकि डॉ. सुरेश वर्मा ‘जसाला’ ने प्रतिभाओं के सम्मान को समाज का स्वर्णिम भविष्य बताते हुए कहा कि प्रतिभाओं का सम्मान करने से उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है और उनका किया गया सम्मान अन्य प्रतिभाओं के लिए भी प्रेरणादायी होता है।
आधी दुनिया का दिखा दबदबा :
राष्ट्र गौरव सम्मान समारोह में आधी दुनिया का दबदबा देखने को मिला। पूरा हाल नारी शक्ति, साहित्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाजसेवा, पर्यावरण, कला-संस्कृति एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य करने वालों से खचाखच भरा रहा।
इस मौके पर एक – दूसरे के लिए बजती तालियों की गड़गड़ाहट के बीच 51 प्रतिभाओं को, 11 श्रेणियों में पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। इनमें गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और ओडिशा की रहने वाली प्रतिभाएं या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सम्मानित होने वाली प्रतिभाएं :
रूपेंद्र सिंह ‘रोमी’, डॉ. आशा सिंह सिकरवार, अजीत सिंह बैसला, अनुराधा शर्मा, ममता श्रीवास्तव, डॉ. एमके सिंह, डॉ. गौरव गुप्ता, सुश्री दीपशिखा, रमेश प्रसाद श्रीवास्तव, डॉ. ज्ञान गौरव, जय प्रकाश रावत, डॉ. अशोक कुमार, ओम प्रकाश प्रजापति, डॉ. अकरम, डॉ. वीरेन्द्र कुमार मलिक, श्रीमती वंदना सोनी, रजनी ढौंडियाल, नरसिंह भाई अग्रवाल, सोनिका श्रीवास्तव, नवल किशोर निगम, सत्येन्द्र प्रकाश, मनोज श्रीवास्तव, संजीव भारद्वाज, ऋतु श्रीवास्तव, डॉ. नेहा पुंडीर, डॉ. विष्णु सक्सेना, राम स्वरूप भटनागर, शरद चंद्र, श्रीमती वीणा सक्सेना, तुलसी उर्फ निशा सिंह, चित्रांश अशोक कुमार श्रीवास्तव।
इनके अलावा सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं में प्रोफेसर आशीष भटनागर, संजय मग्गू, विनोद सिन्हा, श्रीमती अंजलि, डीसी गुप्ता, गौरव आनंद प्रधान, संजय श्रीवास्तव, खीर मोहन अदाबर, संतोष कुमार वर्मा, कुलदीप सक्सेना, कुमारी प्रियल प्रधान, कुमारी तन्वी चौहान, सुषमा गंगवार, कविता सिंह, अर्चना ठाकुर, अमित सक्सेना पत्रकार शोएब सलमानी, पत्रकार आस मोहम्मद और सुजाता सिंह भी शामिल रहे।
सेवाभाव एवं सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए शुक
इस अवसर पर पत्रकार अशोक मिश्र, पत्रकार सविता शर्मा, पत्रकार वंदना जोशी, डॉ. गीता, श्रीमती किरण श्रीवास्तव, डॉ अखलाक अहमद, विनय कुलश्रेष्ठ, अंकित कुमार श्रीवास्तव, नवनीत, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अजय यादव, मनोज कुमार, शमशेर राणा, प्रिया वर्मा, निभा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र बच्चन ने सभी को धन्यवाद देते हुए फ्लोरेस अस्पताल के सहयोग की भी सराहना की है। उन्होंने बेहतरीन सेवाभाव एवं सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए पूरे अस्पताल स्टाफ का शुक्रिया अदा किया है।