नई दिल्ली : लोकप्रिय कॉमेडियन और बिग बॉस 17 के विजेता मुनव्वर फारूकी के खिलाफ एडवोकेट अमिता सचदेव ने शिकायत की मांग की है। उन्होंने नई दिल्ली पुलिस को ई-मेल के जरिए शिकायत भेजी है, जिसमें फारूकी पर अश्लीलता फैलाने और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगाए गए हैं।
सोशल मीडिया पर जानकारी दी
एडवोकेट अमिता सचदेव ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट कर इस शिकायत की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “मुनव्वर फारूकी के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। मैंने उस आदतन अपराधी के खिलाफ उसके शो ‘हफ्ता वसूली’ के लिए शिकायत दर्ज करवाई है, जो जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है।”
कानूनी धाराएं और आरोप
शिकायत में भारतीय न्याय संहिता की धारा 196, 299 और 353 के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। इसके अलावा, फारूकी पर अश्लीलता फैलाने, विभिन्न धर्मों का मजाक बनाने, सांस्कृतिक मूल्यों को ठेस पहुंचाने और लोगों के मन में नकारात्मक प्रभाव छोड़ने जैसे आरोप भी लगाए गए हैं। अमिता सचदेव ने आईटी से जुड़ी धाराओं के तहत भी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस में शिकायत और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
अमिता सचदेव ने बताया कि उन्होंने यह शिकायत मेल के जरिए नई दिल्ली पुलिस को भेजी है और सोमवार को इसकी फिजिकल कॉपी भी जमा करेंगी। उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि यदि पुलिस मुनव्वर फारूकी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तो वह कोर्ट जाकर न्याय की मांग करेंगी।