नई दिल्ली : सोमवार को राज्यसभा में विपक्ष पर निशाना साधते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे में भर्तियों को लेकर भ्रामक बयान नहीं दिए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में रेलवे में 5 लाख लोगों को रोजगार दिया गया है।
वैष्णव ने कहा कि रेलवे और रक्षा ऐसे दो महत्वपूर्ण विभाग हैं जिन पर राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि ये देश की जरूरत, रीढ़ की हड्डी और जीवनरेखा हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इन मुद्दों पर राजनीति की गई तो यह देश के लिए नुकसानदायक होगा।
रेल मंत्री ने विपक्ष द्वारा लगाए गए इस आरोप को “सत्य से परे एवं भ्रामक” बताया कि रेलवे ने भर्तियां नहीं की हैं। उन्होंने कहा कि रेलवे में पूरी पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया जारी है और इसके अलावा एक लाख भर्तियों की प्रक्रिया अभी चल रही है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में रेलवे में करीब 12 लाख कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से लगभग 40 प्रतिशत की नियुक्ति पिछले 10 वर्षों में की गई है। इस तरह रेलवे का एक बड़ा कार्यबल युवा है।
महाकुंभ मेले के दौरान नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ को दर्दनाक बताते हुए वैष्णव ने कहा कि इस घटना से संबंधित सभी डेटा और सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित हैं। एक उच्चस्तरीय समिति इसकी जांच कर रही है और रेलवे ने इससे सीख लेते हुए कई एहतियाती कदम उठाए हैं।