Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: गृहमंत्री अमित शाह महाकुंभ में डुबकी लगाई. उन्होंने साधु-सतों से भी मुलाकात की. आज धर्म संसद है. देवकीनंदन ठाकुर की धर्म संसद से अखाड़ा परिषद ने दूरी बनाई. अखाड़ा परिषद के सदस्य धर्म संसद में शामिल नहीं होंगे. महाकुंभ को लेकर डीएम रवींद्र कुमार ने अपील की है. प्रयागराज वासियों से फोर व्हीलर इस्तेमाल न करने की अपील की है. 27, 28 और 29 जनवरी को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा होगी. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर की कथा परमार्थ निकेतन में होगी. रविवार को 1.74 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया. अब तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं. मेला क्षेत्र में गाड़ियों की एंट्री रोक दी गई है. 3 फरवरी तक रोकी गई गाड़ियां.
प्रयागराज में महाकुंभ पर हेमा मालिनी का बयान
BJP सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि प्रयागराज में 144 साल बाद महाकुंभ होना सभी सनातनियों के लिए सौभाग्य है. आज देवकीनंदन ठाकुर जी के नेतृत्व में धर्म संसद होगी, जिसमें सनातन धर्म की रक्षा और सनातन बोर्ड गठन पर चर्चा होगी. उन्होंने सभी सनातनियों से शामिल होने की अपील की.
संगम में अमित शाह ने लगाई डुबकी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रयागराज के संगम में आस्था की डुबकी लगाई. उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम, केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी शामिल हुए. इस पवित्र स्नान के दौरान शाह ने सनातन संस्कृति और संगम की महिमा का उल्लेख किया.
योग गुरु रामदेव ने महमंडलेश्वर बनने और अश्लील रील्स पर जताई आपत्ति
प्रयागराज में योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि हर किसी का महमंडलेश्वर बनना और रील्स के जरिए अश्लीलता फैलाना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि जैसे पृथ्वी, अग्नि, चंद्रमा और सूर्य सनातन हैं, वैसे ही हमें सनातन परंपराओं और त्योहारों को उनकी मूल मान्यताओं के अनुसार संरक्षित करना चाहिए.