हैदराबाद : IPL 2025 के 7वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG को 191 रनों का लक्ष्य दिया। LSG के गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जिससे SRH की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी LSG की टीम ने 5 विकेट खोकर 193 रन बनाते हुए 23 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। इस जीत में निकोलस पूरन और मिचेल मार्श की महत्वपूर्ण पारियां रहीं। पूरन ने सिर्फ 26 गेंदों में 70 रन की धुआंधार पारी खेली, जबकि मार्श ने भी अर्धशतक जमाया।
इस मुकाबले में रवि बिश्नोई के ओवर में ट्रैविस हेड के दो कैच छूटे। हेनरिक क्लासेन नॉन-स्ट्राइकर एंड पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। हर्षल पटेल ने आगे की ओर डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा। LSG ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बनाए, जो उनका अब तक का दूसरा सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। इससे पहले, 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ LSG ने 80 रन बनाए थे, जो उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले स्कोर है। इस जीत के साथ लखनऊ सुपरजायंट्स ने IPL 2025 में अपना खाता खोला और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।