Litigation in Astrology: कई बार लोग बिना वजह कोर्ट केस में फंस जाते हैं या फिर कोई शत्रु उन पर झूठा मुकदमा कर देता है। लेकिन यहां हम आपको कोर्ट केस में जीत का एक ऐसा उपाय बताने जा रहे हैं। जिसे करने से आपको अपने केस में जीत मिल सकती है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं कौन से हैं वो उपाय।
Litigation in Astrology: किन ग्रह स्थितियों के कारण होता है केस
यदि किसी व्यक्ति की जन्मकुंडली में छठा भाव पीड़ित हो रहा हो या छठे भाव का स्वामी राहु केतु या शनि से पीड़ित हो जाए तो ऐसे व्यक्ति को कोर्ट केस का सामना करना पड़ता है। लेकिन इसके साथ आठवां भाव भी सम्मिलित होना चाहिए। इसके अलावा छठे भाव की दशा या अंर्तदशा भी चल रही हो तो भी व्यक्ति को कोर्ट केस का सामना करना पड़ता है। वहीं आपको इसके लिए गोचर को भी अवश्य देखना चाहिए क्योंकि यदि गोचर में छठे भाव पर कोई पापी ग्रह या फिर उसकी दृष्टि पड़ती है तो भी जातक को कोर्ट केस का सामना करना पड़ता है।
Also Read: Chandra Grahan 2025: साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानें क्यों नहीं देख पाएंगे इसे भारत के लोग
Litigation in Astrology: कोर्ट केस में विजय पाने के उपाय
यदि आपका कोई झगड़ा कोर्ट में चल रहा है और आप चाहते हैं कि कोर्ट का फैसला जल्दी हो जाए और आपके पक्ष में हो। उपाय के तौर पर जब भी तारीख पड़ने पर कोर्ट जाना हो तो कुछ साबुत चावल साथ लेकर जाए और जिस कमरे में आपके केस की सुनवाई होनी है वहां यह चावल फेंक देना चाहिए।
वहीं इसके अलावा आपको नियमित रूप से कुत्तों और गायों की सेवा भी अवश्य करना चाहिए। इससे भी आपको अपने केस बहुत राहत मिल सकती है।
Also Read: Holi 2025 : होली पर बन रहा ये दुर्लभ संयोग, इन राशि वालों को होगा बंपर लाभ