नई दिल्ली : एनसीईआरटी की अखिल भारतीय बाल शैक्षिक ई-कंटेंट प्रतियोगिता में कुसुम लता को बेस्ट एडिटर (ऑडियो कार्यक्रम) के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके उत्कृष्ट ध्वनि नाटक ‘अष्टावक्र – 2’ के लिए प्रदान किया गया। इस अवसर पर सीआईईटी एनसीईआरटी के संयुक्त निदेशक प्रो. अमरेंद्र बेहरा ने कुसुम लता को पुरस्कार एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
अखिल भारतीय बाल शैक्षिक ई-कंटेंट प्रतियोगिता 2024-25 का तीन दिवसीय आयोजन 26 से 28 मार्च तक उत्तर पूर्व क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान, एनसीईआरटी, उमियाम (मेघालय) में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में देशभर से प्राप्त 800 से अधिक ऑडियो-वीडियो कार्यक्रमों में से चयनित उत्कृष्ट कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया।
प्रस्तुति के बाद सर्वश्रेष्ठ रचनाकारों को पुरस्कारों से नवाजा गया। सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करने का कार्य भी प्रो. अमरेंद्र बेहरा द्वारा संपन्न हुआ। यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष सीआईईटी-एनसीईआरटी द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें विभिन्न स्तरों के विद्यार्थियों के लिए गुणवत्तापूर्ण ऑडियो-वीडियो शैक्षिक कंटेंट तैयार करने वाले प्रतिभागियों को मंच प्रदान किया जाता है।