नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने हर इलाके में कड़ी निगरानी रखी हुई है और सभी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। दिल्ली में सुबह 9 बजे तक 8.10% मतदान दर्ज किया गया।
ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित सलवान स्कूल के बाहर कांग्रेस के बूथ पर सन्नाटा पसरा हुआ है। यहां न तो कोई कार्यकर्ता नज़र आ रहा है और न ही कोई हलचल दिखाई दे रही है।
उपनगरी द्वारका में मतदान के बाद रवि जेटली और उनकी पत्नी सीमा जेटली ने अपनी अंगुली पर लगी स्याही दिखाते हुए कहा कि उन्होंने विकास से जुड़े वादों और दावों को ध्यान में रखते हुए सबसे बेहतर उम्मीदवार को अपना वोट दिया है। जंगपुरा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नई दिल्ली में अपनी पत्नी संग मतदान किया।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर लिखा, “प्यारे दिल्लीवासियों, आज वोट का दिन है। आपका वोट सिर्फ एक बटन नहीं, ये आपके बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। अच्छे स्कूल, बेहतरीन अस्पताल और हर परिवार को सम्मानजनक जीवन देने का अवसर है। आज हमें झूठ, नफरत और डर की राजनीति को हराकर सच्चाई, विकास और ईमानदारी को जिताना है। खुद भी वोट करें और अपने परिवार, दोस्तों, पड़ोसियों को भी प्रेरित करें।” इसके अलावा, उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, “गुंडागर्दी हारेगी, दिल्ली जीतेगी।”
उत्तर पूर्वी दिल्ली में 10% से अधिक मतदान हुआ, जो 2020 के दंगों से प्रभावित क्षेत्र है और यहां मुस्लिम आबादी अपेक्षाकृत अधिक है। वही आम आदमी पार्टी के ओखला से प्रत्याशी अमानतुल्लाह खान और विधायक दिनेश मोहनिया के खिलाफ अलग-अलग मामलों में एफआईआर दर्ज की गई है।
मॉडल टाउन में मतदान करने के बाद व्यापारी संजय ने कहा कि उन्होंने साफ-सफाई और अतिक्रमण जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए अपना वोट दिया, क्योंकि इन समस्याओं का समाधान अभी तक नहीं हुआ है।