नई दिल्ली / दुबई : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत में विराट कोहली की नाबाद सेंचुरी (100 रन) अहम रही। उन्हें श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल का बखूबी साथ मिला। गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 3 और हार्दिक पंड्या ने 2 विकेट लिए।
रविवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम 49.4 ओवर में 241 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह भारत की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत थी। इससे पहले गुरुवार को टीम ने बांग्लादेश को भी 6 विकेट से हराया था। वहीं, पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर पहुंच गया है। उनका एकमात्र बचा हुआ मैच बांग्लादेश से है।
कोहली की शानदार पारी
5वें ओवर में भारत ने पहला विकेट गंवाया, जब रोहित शर्मा 20 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद नंबर-3 पर आए विराट कोहली ने संभलकर बल्लेबाजी की।
- शुभमन गिल के साथ 69 रन की साझेदारी की।
- श्रेयस अय्यर के साथ 114 रन की पार्टनरशिप निभाई।
- 43वें ओवर में खुशदिल शाह के खिलाफ चौका लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की और टीम को जीत दिलाई।
कोहली ने बनाए कई रिकॉर्ड
- यह वनडे क्रिकेट में विराट कोहली की 51वीं सेंचुरी थी।
- इंटरनेशनल क्रिकेट में यह उनकी 82वीं सेंचुरी रही।
- वह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप, वनडे वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने।
- उन्होंने इस शतकीय पारी के साथ वनडे में 14,000 और इंटरनेशनल क्रिकेट में 27,500 रन पूरे कर लिए।
सोशल मीडिया पर जीत का जश्न
सोशल मीडिया पर भारत की जीत की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर नागपुर तक फैंस ने जश्न मनाया। लोग प्रमुख चौराहों पर आतिशबाजी करते दिखे और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।