Holi 2025 : होली के पर्व को लेकर जहां लोगाें में बड़ी चहल पहल बनी रहती है और खुशनुमा माहौल रहता है। वहीं कुछ लोग होली के पर्व को कई अलग प्रकार से मनाते हैं। खुशियों का यह पर्व कई प्रकार से लोगों के जीवन में खास महत्व रखता है। होली के दिन कई प्रकार की पूजा पाठ और अनुष्ठान के अलावा ज्योतिष और लाल किताब के अनुसार अगर कोई व्यक्ति टोने टोटके आदि करता है तो ये टोने टोटके और उपाय उस व्यक्ति के जीवन में शीघ्र प्रभाव दिखाते हैं और उसका अच्छा फल व्यक्ति के जीवन में देखने को मिलता है। तो आइए जानते हैं इस बार होली के इस खास अवसर पर ऐसा क्या टोना टोटका करें जिससे हमारे जीवन में खुशियों की बहार आ जाए और धन धान्य की कोई कमी ना रहे।
होली के दिन होलिका दहन के बाद आप होलिका की राख लेकर उससे पानी वाले नारियल का पूजन करें। इसके बाद नारियल को धूप दीप दिखाएं और मां लक्ष्मी जी का ध्यान करें। साथ ही आप कुबेर और लक्ष्मी जी का भी पूजन करें। ऐसा करने आपके घर में धन धान्य की बरकत होगी और पूरे साल आपको पैसों की कोई कमी नहीं होगी। पूजा के बाद आप नारियल को तिजोरी में रखना ना भूलें और सभी शुभ तिथियों में इस नारियल की पूजा अवश्यक करें।