नई दिल्ली : 80 के दशक को आधार बनाकर एक कहानी गढ़ी गयी, जिसमे वो हर मसाला है जो अस्सी के दशक में हुआ करता था, जैसे हीरो के बड़े बड़े बाल, गुंडों के द्वारा पिता की हत्या, गुंडों का एक बड़ा समुंह जिनमें लीडर को छोड़कर बाकी के पास नामात्र के संवाद होते थे, गीतों की भरमार इत्यादि इत्यादि । फिल्म का हीरो रवि कुमार यानी कि हिमेश रेशमिया एक निडर और नियमों से परे चलने वाला पुलिस अधिकारी है, जो एक मिशन पर भारत से मसकट जा पहुंचा है और फिर शुरू होता है चोर पुलिस का खेल। इस एक्शन-कॉमेडी फिल्म का निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है ।
इस फिल्म में हिमेश के अलावा प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा, और जॉनी लीवर जैसे कलाकार भी शामिल हैं, इसके बावजूद सिल्वर स्क्रीन पर सिर्फ हिमेश और प्रभु देवा ही सबसे ज्यादा नज़र आते है । बता दे कि फिल्म 2014 की ‘द एक्सपोज़’ का स्पिन-ऑफ है।
हिमेश रेशमिया के अभिनय में कोई विशेष नयापन नहीं दिखाई देता और फिल्म के डाईलॉग तो उनपर बिलकुल नहीं फबते। वही प्रभु देवा ने कार्लोस पेड्रो पैंथर के रूप में एक स्टाइलिश मगर खतरनाक विलेन की भूमिका निभाई है, जो बात बात पर गोली चला देता है। कीर्ति कुल्हारी ने लैला के रूप में निडर और प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। बंटी राठौर द्वारा लिखित देशभक्ति से भरे संवाद और भारी-भरकम डायलॉग इंटरवल आते आते बे-जान लगने लगते हैं।
फिल्म का संगीत हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है, जो शायद कभी भविष्य में याद किया जाए, फिल्म के दौरान तो वो सिर्फ सिरदर्द करने के काम करते है। फिल्म में एक दो बदलाव किये जाते तो यकीनन ये एक मास्टरपीस बनकर लोगों के प्यार की हक़दार बनती ।