Health Remedies Astrology: कुंडली में कई बार ऐसी दशाएं चलती हैं या फिर गोचर में कुछ ऐसे ग्रह आ जाते हैं, जिनके द्वारा स्वास्थय संबंधी परेशानियां हो जाती हैं। आमतौर पर यदि छठा भाव और लग्न पीड़ित हो जाए तो ऐसी समस्याएं हो जाती हैं। अगर आप काफी समय से बीमार हैं और दवाईयां लेकर थक गए हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिन्हें करने से आपके स्वास्थय में लाभ हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Debt in Kundli: अगर आपकी जन्मकुंडली में बनते हैं ये ऋण तो हो जाइए सावधान
Health Remedies Astrology: स्वास्थ्य संबंधी बाधा दूर करने के उपाय
यदि कोई खून संबंधी या तनाव संबंधी रोग से परेशान हो तो रविवार की रात को 325 ग्राम दूध सिरहाने रख कर सोएं। अगली सुबह यानी सोमवार की सुबह उस दूध को कीकर या पीपल की जड़ में अर्पित कर देना चाहिए। ऐसा 5 रविवार तक करने से लाभ मिलेगा।
यदि किसी बच्चे को बार बार स्वास्थ्य बाधा हो रही हो तो एक काला धागा लेकर मंत्र ” ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” जप करते हुए 7 गांठें धागे में लगा कर वह धागा बच्चे के गले में धारण करवा देना चाहिए। यह उपाय बच्चे की राशि स्वामी ग्रह के दिन होने पर करना चाहिए। इस से स्वास्थ्य संबंधी बाधा दूर होगी।
यदि कोई काफी दिनों से बीमार हो तो उस के कमरे में पलंग के पास सेंधा नमक रखना चाहिए, जिस से वहां की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो। और मंगलवार या शनिवार के दिन मंदिर में दूध, चावल, चीनी, बताशे भेंट करने चाहिए।
वहीं इसके अलावा आपको अपनी दशा, लग्न और छठे भाव के अनुसार भी अवश्य उपाय करने चाहिए। ऐसा करने से आपको जल्द ही स्वास्थ में लाभ प्राप्त होगा। इसके अलावा आपको यह भी देखना चाहिए की कहीं आपका छठा भाव,लग्न या लग्नेश राहु केतु से तो पीड़ित नहीं है और अगर यदि ऐसा है तो आपको इनके भी उपाय अवश्य करने चाहिए। ऐसे में आप कुत्तों को भोजन दे सकते हैं।