नयी दिल्ली: सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद कमजोरी के रुख के चलते वैश्विक बाजारों में सोना 150 रुपये सस्ता होकर 88,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 88,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, जबकि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 150 रुपये की गिरावट के साथ 88,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है, जो पूर्व में 88,500 रुपये प्रति 10 ग्राम था।
चार कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद चांदी की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। चांदी 250 रुपये टूटकर 99,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने में गिरावट देखी गई। अप्रैल डिलिवरी वाले कॉमेक्स सोना वायदा का भाव 0.32 प्रतिशत घटकर 2,904.80 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि हाजिर सोना 0.13 प्रतिशत गिरकर 2,905.31 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (जिंस) राहुल कलंत्री के अनुसार, ‘‘अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में वृद्धि के कारण सोने और चांदी की कीमतों में हाल के उच्च स्तर से गिरावट आई। अमेरिकी प्रशासन द्वारा मेक्सिको पर शुल्क लगाने के फैसले को एक महीने तक टालने से बाजार में सतर्कता बढ़ी। हालांकि, कमजोर डॉलर ने सोने और चांदी की कीमतों को संभलने में मदद की।’’ मई डिलिवरी के लिए चांदी वायदा भी 32.80 डॉलर प्रति औंस पर कमजोर कारोबार कर रहा था।