नई दिल्ली : गुरुवार को मुंबई की फैमिली कोर्ट ने भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का शादी के चार साल बाद आधिकारिक रूप से तलाक को मंजूरी दे दी है। पिछले ढाई साल से दोनों अलग रह रहे थे। दोनों ने 11 दिसंबर 2020 को शादी की थी। चहल के वकील नितिन कुमार गुप्ता ने पुष्टि की कि कोर्ट के फैसले के बाद अब दोनों कानूनी रूप से पति-पत्नी नहीं रहे।
गुरुवार को जब फैमिली कोर्ट ने फैसला सुनाया, तब चहल और धनश्री कोर्ट में मौजूद थे। इससे एक दिन पहले, बॉम्बे हाईकोर्ट ने चहल की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैमिली कोर्ट को 20 मार्च तक फैसला सुनाने का आदेश दिया था। जस्टिस माधव जामदार की सिंगल बेंच ने कहा था कि चहल 21 मार्च से IPL में व्यस्त हो जाएंगे, इसलिए यह फैसला जल्द लिया जाए।
चहल के वकील के अनुसार, तलाक का सेटलमेंट 4.75 करोड़ रुपये में हुआ है। इसमें से चहल ने धनश्री को पहले ही 2.37 करोड़ रुपये दे दिए थे।
कोर्ट में सुनवाई के दौरान चहल और धनश्री करीब एक घंटे तक मौजूद रहे। दोनों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी और कोई बयान नहीं दिया। धनश्री ने सफेद टॉप, ब्लू जींस और काले सनग्लास पहने थे, जबकि चहल ने एक टी-शर्ट पहनी थी, जिस पर लिखा था— “BE YOUR OWN SUGAR DADDY”, जिसका अर्थ है “आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनो और किसी और पर निर्भर मत रहो।” चहल की यह टी-शर्ट सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है।