प्रयागराज : महाकुंभ में वीकेंड के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। इसको देखते हुए प्रशासन ने आज और कल दो दिन के लिए मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री पूरी तरह से रोक दी है। इसके साथ ही सभी प्रकार के पास भी रद्द कर दिए गए हैं।
आज और कल दो दिनों के लिए संगम रेलवे स्टेशन को भी बंद कर दिया गया है। बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन संगम से 10-12 किलोमीटर पहले बनाई गई पार्किंग में ही रोके जा रहे हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल से शटल बसों की व्यवस्था की गई है। हालांकि, भारी भीड़ और जाम के कारण ये बसें भी रेंग-रेंग कर चल रही हैं।
ट्रेन से आने वाले यात्रियों को भी स्टेशन से मेला क्षेत्र तक पैदल जाना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं को पार्किंग और स्टेशन से मेला स्थल तक 10 से 15 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है।