नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा सत्र के तीसरे दिन, बृहस्पतिवार को नजफगढ़ का नाम बदलने का मुद्दा उठाया गया। नजफगढ़ से विधायक नीलम पहलवान ने क्षेत्र का नाम बदलकर “नाहर सिंह गढ़” रखने की मांग की।
वहीं, विधायक मनोज शौकीन ने नजफगढ़ नाले की सफाई का मुद्दा सदन में रखा। विपक्ष की ओर से केवल आप के विधायक अमानतुल्लाह खान ही सदन में उपस्थित रहे।
घोंडा से विधायक अजय महावर ने पानी की आपूर्ति और सीवर की समस्या पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में छह सीवर लाइनें हैं, लेकिन सभी जाम पड़ी हैं। उन्होंने इन समस्याओं के समाधान के लिए लंबे समय से संघर्ष जारी रखने की बात कही।