मिजोरम राज्य निर्वाचन आयोग 12 फरवरी को होने वाले ग्राम परिषद चुनावों से पहले आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में मुख्यमंत्री लालदुहोमा को जारी कारण बताओ नोटिस के मामले में सोमवार को फैसला ले सकता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य निर्वाचन आयुक्त एच. लालथलांगलियाना ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोलासिब जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कथित चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है क्योंकि यह घटना सीमावर्ती जिले में हुई थी।’’ छह फरवरी को ये शिकायत विपक्षी मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) द्वारा दर्ज कराई गई थी। एमएनएफ महासचिव जे रोसंगपुइया ने आरोप लगाया है कि लालदुहोमा ने कोलासिब जिले के तुइरियल पश्चिम ब्लॉक के जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेताओं से मुलाकात के दौरान सरकार की नई नीतियों की घोषणा करके आचार संहिता का उल्लंघन किया है।