Durbhagyashali Yoga: जीवन में भाग्य का बहुत अधिक महत्व होता है। लेकिन जन्मकुंडली में कुछ ऐसे योग भी होते हैं। जो जातक को भाग्यहीन बना देता है। ऐसा ही एक योग है दुर्भाग्यशाली योग जो जातक को भाग्यहीन बना देता है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते हैं कैसे बनता है दुर्भाग्यशाली योग और क्या है इसके उपाय
Durbhagyashali Yoga: दुर्भाग्यशाली योग और क्या है इसके उपाय
सूर्य नीच राशि का पीड़ित होकर यदि केंद्र स्थानों ( 1, 4, 7, 10) में हो तथा लग्नेश बलहीन हो। तो यह योग घटित होता है। इस योग के प्रभाव से अरबपति परिवार में जन्मा जातक खाकपति बन जाता है। उसे रुपयों के लिए दूसरों के समक्ष हाथ पसारना पड़ता है। पिता के चमकते व्यवसाय को जन्म लेते ही तबाह कर देता है। हर वक्त अपने आपको तबाही के आलम में पाता है। लोग उसका मजाक उड़ाते हैं और वह जीवित शव के समान जीवन यापन करने पर मजबूर हो जाता है।
दुर्भाग्य निवारण हेतु उपाय : हर सोमवार को कच्चा दूध शिवलिंग पर चढ़ावें।
दूध से भरा गिलास रात को सिरहाने की तरफ रखें तथा प्रातः बबूल के वृक्ष की जड़ में डालें।
प्रत्येक माह की पूर्णिमा को गंगा स्नान करें।
चांदी का चंद्रमा सोमवार के दिन सफेद धागे में डालकर गले में धारण करें।