नयी दिल्ली, भारत के होनहार युवा खिलाड़ी मानस धामने ने रविवार को ट्यूनीशिया के मोनास्टिर में एम15 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इटली के लोरेंजो कार्बोनी को हराकर अपना पहला आईटीएफ एकल खिताब जीता। प्रसिद्ध कोच रिकार्डो पियाटी के मार्गदर्शन में इटली में प्रशिक्षण लेने वाले धामने ने कार्बोनी के खिलाफ पहला सेट गंवाने के बाद मजबूत वापसी करते हुए 2-6, 6-0, 6-2 से जीत हासिल की।
कार्बोनी पिछले साल जूनियर फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे थे। भारत के 17 साल के इस खिलाड़ी ने क्वालीफायर के रूप में मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था। उन्होंने आठ दिनों में आठ मैचों में जीत दर्ज की। धामने ने अपना पहला ‘मेन्स फ्यूचर’ स्पर्धा जून 2022 में मोनास्टिर में ही खेला था। वह 2022 में पेशेवर खिलाड़ी बने थे। यह उनका एम15 स्तर का लगातार चौथा टूर्नामेंट था जहां उन्होंने मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया। उन्होंने 2023 में एमएसएलटीए द्वारा वाइल्ड कार्ड दिये जाने के बाद महज 15 साल की उम्र में टाटा ओपन महाराष्ट्र में अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई थी। धामने वह मैच अमेरिका के माइकल ममोह के खिलाफ सीधे सेटों में हार गए थे लेकिन उन्होंने धैर्य और संयम दिखाया था।