वडोदरा : विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2025 के चौथे मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
दोनों टीमें अपने पिछले मुकाबले जीतकर इस मैच में उतर रही हैं। RCB ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज कर पहला मुकाबला जीता था, जबकि DC ने मुंबई को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हराया था। इससे पहले, WPL 2024 के फाइनल में दोनों टीमें भिड़ी थीं, जहां RCB ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया था। WPL 2025