नेपाल : शुक्रवार को नेपाल में राजशाही की बहाली की मांग को लेकर चल रहे प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया, जिसके चलते प्रदर्शनकारियों ने एक घर में आग लगा दी और सुरक्षा बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया। स्थिति को देखते हुए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा, जिसके चलते काठमांडू समेत तीन क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।
प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। तिनकुने इलाके में हालात बेकाबू होने पर पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी। हजारों प्रदर्शनकारी ‘राजा आओ, देश बचाओ‘, ‘भ्रष्ट सरकार मुर्दाबाद’ और ‘हमें राजशाही वापस चाहिए’ जैसे नारे लगा रहे थे। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने तिनकुने, सिनामंगल और कोटेश्वर क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया।
प्रदर्शनकारियों ने नेपाल का राष्ट्रीय झंडा और पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह की तस्वीरें लेकर सड़कों पर विरोध जताया। इस दौरान वे पुलिस से भिड़ गए। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, झड़प में एक व्यक्ति घायल हो गया। राजधानी में राजशाही समर्थकों और विरोधियों के अलग-अलग प्रदर्शनों के चलते टकराव की स्थिति बन गई, जिसे रोकने के लिए सैकड़ों दंगा रोधी बलों की तैनाती करनी पड़ी। जब हालात और गंभीर हो गए, तो नेपाल सरकार को सड़कों पर सेना उतारने का फैसला लेना पड़ा।