Delhi Connaught Place : महात्मा गांधी की खादी अब नए दौर की जरूरतों के मुताबिक खुद को बदल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “वोकल फॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” विजन को आगे बढ़ाते हुए देश का पहला खादी मॉल राजधानी दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस (Connaught Place) में खुलने जा रहा है। यह मॉल न केवल परंपरा और आधुनिकता का संगम होगा बल्कि यहां ग्राहकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित विशेष सुविधा भी मिलेगी जिससे वे जान सकेंगे कि उन पर कौन-सा परिधान और रंग सबसे ज्यादा फबता है।
70 साल पुराने स्टोर को मिलेगा नया रूप
कनॉट प्लेस की रिगल बिल्डिंग स्थित 70 साल पुराना खादी ग्रामोद्योग भवन अब एक आधुनिक मॉल में तब्दील किया जा रहा है। हालांकि, यह एक धरोहर इमारत है इसलिए इसके मूल ढांचे से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। 20,000 वर्गफुट में फैली इस दो मंजिला इमारत में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी और ग्राहकों के लिए अनुभव को और बेहतर बनाया जाएगा। यह परिवर्तन कार्य सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी NBCC द्वारा किया जाएगा। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) के अनुसार, मॉल इस साल के अंत तक शुरू हो सकता है।
ग्राहकों को मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं
- पुरुष, महिला और बच्चों के लिए अलग-अलग खादी सेक्शन
- बेहतर ट्रायल रूम और लिफ्ट की व्यवस्था
- डिज़ाइन हाउस और प्रशिक्षित दर्जी
- खादी कैफे और कॉन्फ्रेंस हॉल
- ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से कनेक्टिविटी
- AI मिरर जो बताएगा कौन-सा रंग और डिजाइन पहनने वाले पर जमेगा
प्रधानमंत्री मोदी की सराहना से प्रेरणा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस कनॉट प्लेस स्थित स्टोर की 2023 में गांधी जयंती पर रिकॉर्ड बिक्री की प्रशंसा कर चुके हैं। KVIC के अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि, “यह मॉल महात्मा गांधी के सपनों और मोदी जी के विचारों को मूर्त रूप देगा। यह सिर्फ एक मॉल नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक बनेगा।”
विदेश में भी पैर पसारने की तैयारी
खादी अब वैश्विक मंच पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश में है। कुछ माह पहले KVIC का एक प्रतिनिधिमंडल थाईलैंड गया था जहां संभावित विदेशी स्टोर्स को लेकर चर्चा हुई। अध्यक्ष मनोज कुमार के मुताबिक, अभी यह योजना प्रारंभिक चरण में है। Delhi Connaught Place
खासरपट की खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे व्हाटसअप चैनल को लाइक करें :