नई दिल्ली। कैंसर चिकित्सा में अग्रणी धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने आज ‘कैंसर सर्वाइवर्स मंथ’ पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अस्पताल में मैमोग्राफी यूनिट का शुभारंभ किया। मैमोग्राफी का इस्तेमाल स्तन कैंसर परीक्षण के लिए किया जाता है, जिसके लिए अस्पताल ने सबसे एडवांस और उत्कृष्ट मशीन स्थापित की है। मुख्यमंत्री ने अस्पताल मैनेजमेंट की तारीफ करते हुए कहा कि इस नए प्रयास से स्तन कैंसर पीड़ित महिलाओं को काफी मदद मिलेगी। सीएम ने खुशी जताई कि अस्पताल इस महीने को कैंसर सर्वाइवल मंथ के रूप में माना रहा है, जिसमें 10 हजार लोगों की टेस्टिंग का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में हेल्थ के क्षेत्र में बहुत काम बाकी है। अभी दिल्ली सरकार के पास 38 अस्पताल हैं जो कि पूरे हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर का 24 प्रतिशत है। दिल्ली सरकार धर्मशिला अस्पताल और अन्य प्राइवेट अस्पतालों को आमंत्रित करती है कि वो हमारे साथ जुड़े और पीपीपी मॉडल पर सभी दिल्लीवासियों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करें। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार ने आयुष्मान योजना भी लागू कर दी है, जिसके तहत 10 लाख तक की चिकित्सा मुफ्त है। धर्मशिला अस्पताल ने भी इस योजना का अनुपालन किया है, जिससे कैंसर रोगियों को बहुत फायदा मिलने वाला है। अस्पताल की ओर से 5000 नि:शुल्क मैमोग्राफी और 5000 फ्री पैप सीमर टेस्ट की सुविधा दी जा रही है।
नारायणा हेल्थ के मैनेजिंग डायरेक्टर और ग्रुप सीईओ डॉ. इमैनुएल रूपर्ट ने कहा, “महिलाओं के स्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाने के लिए ज़रूरी है कि उन्हें समय पर, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ जांच और उपचार मिल सके। नई मैमोग्राफी यूनिट और नि:शुल्क महिला स्वास्थ्य जांच कार्यक्रम — दोनों मिलकर उन्नत तकनीक को समुदाय तक पहुंचाते हैं। इससे कैंसर की शुरुआती पहचान संभव होगी और मरीज़ों को समय रहते मदद मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि इस माह को कैंसर सर्वाइवल मंथ के तौर पर मनाने का उद्देश्य लोगों में परीक्षण और कैंसर के विषय में जागरूकता फैलाना है।
कार्यक्रम में कई गणमान्य अतिथियों ने उपस्थिति दर्ज कराई, जिनमें धर्मशिला नारायणा अस्पताल के तमाम डॉक्टर्स सहित त्रिलोकपुरी के विधायक रविकांत, पटपड़गंज के विधायक रविंद्र नेगी, पार्षद रेनू चौधरी शामिल रहे।