नई दिल्ली : सोमवार को राज्यसभा को केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के राज्य मंत्री तोखन साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुराने कूड़ा स्थलों को साफ करने का कार्य तेजी से जारी है। उन्होंने बताया कि कुल 2,424 पुराने कूड़ा स्थलों में से अब तक 701 स्थलों का कूड़ा हटा दिया गया है, इसके अतिरिक्त 1,179 कूड़ा स्थलों को समतल करने का कार्य प्रगति पर है।
स्वच्छ भारत मिशन-शहरी की वेबसाइट के अनुसार, अब तक 6,252.60 एकड़ जमीन को कूड़ा मुक्त और समतल किया जा चुका है, जबकि 8,621 एकड़ जमीन को अभी समतल किया जाना बाकी है। साहू ने बताया कि दशकों पुराने कूड़ा स्थलों की सफाई करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, लेकिन पहली बार स्वच्छ भारत मिशन के तहत राष्ट्रीय स्तर पर इन स्थलों की सफाई की जा रही है।
स्वच्छतम पोर्टल पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, शहरी क्षेत्रों में कुल 2,424 कूड़ा स्थलों पर 23.57 करोड़ मीट्रिक टन कचरे की पहचान की गई है। साहू ने अपने लिखित उत्तर में कहा कि 12 मार्च, 2025 तक 701 कूड़ा स्थलों का पूरी तरह से उपचार किया जा चुका है और शेष 1,179 स्थलों पर सफाई अभियान जारी है।