कोच्चि : केरल के कोच्चि से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। त्रिप्पुनिथुरा स्थित एक फ्लैट में रहने वाले 9वीं कक्षा के छात्र मिहिर अहमद ने 15 जनवरी को अपने अपार्टमेंट की 26वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
मिहिर के माता-पिता, सलीम और राजना, ने इस घटना के बाद केरल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। परिवार का आरोप है कि मिहिर को स्कूल में गंभीर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी थी।
परिवार का यह भी दावा है कि मिहिर ग्लोबल पब्लिक स्कूल में अपने सहपाठियों द्वारा क्रूर रैगिंग का शिकार हुआ था। मिहिर की मौत के बाद, उसके दोस्तों के सोशल मीडिया चैट्स के जरिए परिवार को उसके दर्दनाक अनुभवों के बारे में पता चला।
माता-पिता का कहना है कि स्कूल में छोटी-छोटी गलतियों के लिए उसे अमानवीय सजा दी जाती थी, जिससे वह मानसिक रूप से बेहद परेशान था। इस आधार पर परिवार ने स्कूल के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।