नई दिल्ली : रविवार को न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान एए 292 को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से इटली के रोम की ओर मोड़ दिया गया। यह विमान बोइंग 787 ड्रीमलाइनर था, जिसने शनिवार रात 8:15 बजे न्यूयॉर्क के जॉन एफ. कैनेडी (JFK) हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।
विमान जब कैस्पियन सागर के ऊपर उड़ रहा था, तभी चालक दल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। अलर्ट जारी करते हुए विमान को तुरंत यूरोप की ओर डायवर्ट किया गया और रोम के लियोनार्डो दा विंची फ्यूमिसिनो एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया।
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि संभावित खतरे के चलते यह कदम उठाया गया। हालांकि, जांच के बाद धमकी निराधार पाई गई। इस घटना के कारण यात्रियों और चालक दल के लिए तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी, लेकिन राहत की बात रही कि सभी लोग सुरक्षित रहे। मामले की जांच अभी जारी है।