बेंगलुरु 05 जून 2025: हाल ही में बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए भगदड़ हादसे को लेकर कर्नाटक की सियासत गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता आर. अशोक ने इस घटना के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार से तत्काल इस्तीफे की मांग की है।
अशोक ने आरोप लगाया कि यह सिर्फ एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना नहीं, बल्कि राज्य प्रायोजित हत्या है। उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के बीच सार्वजनिक मंच पर श्रेय लेने की प्रतिस्पर्धा ने प्रशासनिक अव्यवस्था को जन्म दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
उन्होंने यह भी कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ होने के बावजूद मौके पर न तो एम्बुलेंस तैनात थी और न ही फायर ब्रिगेड की कोई व्यवस्था की गई थी। पुलिस प्रशासन भी परेड आयोजित होने को लेकर अंतिम समय तक स्पष्ट नहीं था। अशोक ने उपमुख्यमंत्री शिवकुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें आयोजन स्थल पर रहकर व्यवस्थाओं की निगरानी करनी चाहिए थी, लेकिन वे एयरपोर्ट जाकर फोटो खिंचवाने में व्यस्त थे।
वहीं, कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने हादसे को लेकर प्रशासन की ओर से चूक स्वीकार करते हुए कहा, “हां, हमसे गलती हुई। यदि बेहतर योजना और समन्वय होता, तो यह हादसा टाला जा सकता था।” हालांकि खड़गे ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष हर मुद्दे का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश करता है। उन्होंने बताया कि जब सरकार ने समय की सीमाओं को देखते हुए ओपन बस परेड को असंभव बताया था, तब भाजपा ने आरोप लगाया कि सरकार टीम का अपमान कर रही है। लेकिन अब भाजपा ने खुद ही वह पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दी है।
प्रियांक खड़गे ने कहा, “हर विषय को राजनीति का हथियार बनाना उचित नहीं है। इस समय जिम्मेदारी और संवेदनशीलता की आवश्यकता है।”