माणा : उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के बीच शुक्रवार को भारत-चीन (तिब्बत) सीमा क्षेत्र में माणा कैंप के पास भारी हिमस्खलन हुआ। इस दौरान वहां निर्माण कार्य में लगे 57 मजदूर बर्फ में दब गए।
आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप के अनुसार, अब तक 15 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। क्षेत्र में मौसम खराब होने के कारण संचार सेवाएं ठप हो गई हैं। चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि माणा और माणा पास के बीच हिमस्खलन से मजदूरों के दबने की सूचना मिली है। बचाव कार्य के लिए एयर फोर्स से मदद मांगी गई है, जबकि सेना, आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं।
बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों सहित नीती और माणा घाटियों में तीन दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। इससे ऊंचाई वाले इलाकों में भारी मात्रा में बर्फ जमा हो गई है, जिससे हिमस्खलन की घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।