बनासकांठा : गुजरात के बनासकांठा जिले के निकट डीसा में एक पटाखा फैक्ट्री में बॉयलर फटने से भीषण हादसा हुआ। मंगलवार सुबह 8 बजे हुए इस हादसे में मध्य प्रदेश के 18 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, वही अन्य पांच मजदूर मामूली रूप से घायल हुए हैं।
धुनवा रोड पर स्थित फैक्ट्री में हुआ विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि कई मजदूरों के शरीर के अंग 50 मीटर दूर तक बिखर गए। यहां तक कि फैक्ट्री के पीछे के खेतों में भी मानव अंग मिले हैं। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को करीब 5 से 6 घंटे का समय लगा।
हादसे में मारे गए और घायल हुए सभी मजदूर मध्य प्रदेश के हरदा जिले के हंडिया गांव के निवासी थे। जानकारी के अनुसार, ये सभी मजदूर दो दिन पहले ही रोजगार की तलाश में यहां पहुंचे थे और पटाखे बनाने का काम कर रहे थे।
फिलहाल, मृतकों की पहचान की जा रही है और स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्यों में जुटा हुआ है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए गए हैं।