नई दिल्ली : तेज रफ्तार कार की टक्कर से एक साइकिल सवार करीब आठ फीट हवा में उछलकर कार के बोनट पर जा गिरा, जबकि दुर्घटना में उसकी साइकिल कार के अगले हिस्से में फंस गई। घायल अवस्था में गार्ड बोनट पर पड़ा रहा, मगर चालक ने कार रोकने के बजाय करीब 200 मीटर तक दौड़ाई। इस दौरान दो युवकों ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने उन्हें भी कुचल दिया। कुछ दूर जाकर कार अचानक बंद हो गई, तब लोगों ने चालक को घेर लिया और पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूत्रों के अनुसार परतापुर के बराल निवासी 20 वर्षीय हिमांशु पुत्र श्री रमेश पाल, अंसल की सुशांत सिटी कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करता था। दिन में पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाला हिमांशु रात में नौकरी करता था। शुक्रवार सुबह ड्यूटी खत्म कर घर लौटते समय दिल्ली हाईवे पर दोआब विलास होटल के पास पीछे से आ रही स्विफ्ट कार ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी।
तेज रफ्तार के कारण हिमांशु हवा में उछलकर कार के बोनट पर गिरा, जिससे कार का शीशा भी टूट गया। कार चालक, दिल्ली निवासी मोहित, ने वाहन रोकने के बजाय रफ्तार और बढ़ा दी। हादसा देखकर डुंगरावली निवासी पवन कुमार और खतौली, मुजफ्फरनगर निवासी वकील ने कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने उन्हें भी कुचल दिया।
बिग बाइट होटल के पास कार अचानक बंद हो गई, जिससे हिमांशु का शरीर बोनट से नीचे गिर गया। गुस्साई भीड़ ने चालक मोहित को पकड़कर पीट दिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिवार को सौंप दिया। वहीं, पुलिस कार और चालक को थाने ले गई, जहां गिरफ्तारी दर्ज करने के बाद आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।